तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में RHO के साथ फोन पर धमकी देकर दुर्वव्यवहार किए जाने का मामला सामने आया था. तखतपुर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉक्टर निखलेश कुमार गुप्ता ने RHO विनायक शरण चंद्रवंशी को फोन पर गाली-गलौच कर धमकी दी. जिसका कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. Audio वायरल औऱ शिकायत होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर प्रमोद महाजन ने BMO डॉ. निखलेश कुमार गुप्ता को पद से हटा दिया है.
दरअसल तखतपुर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉक्टर निखलेश कुमार गुप्ता ने RHO विनायक शरण चंद्रवंशी से भोजन भत्ता व्हाट्सएप पर मांगने अभद्र व्यवहार किया. डॉ. निखलेश गुप्ता वायरल Audio में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मेरे पर्सनल ग्रुप में कुछ नहीं डालना, नहीं तो मैं तुम्हारी ऐसी की तैसी कर दूंगा चंद्रवंशी. अपनी औकात में रहो. तुम्हारा पूरा रिकार्ड निकलवा दूंगा. तुम मुझे मजाक में मत लेना. तुम मुझे जानते नहीं हो.
राज्य शासन ने कोरोना ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों के भोजन व्यवस्था के लिए प्रतिदिन 100 रुपए देने की स्वीकृति की थी. लेकिन तखतपुर ब्लाक में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से राशि का भुगतान नहीं किया गया. इस पर लमेर के आरएचओ विनायक शरण चंद्रवंशी ने बीएमओ डॉ निखलेश गुप्ता को पत्र लिख कर्मचारियों के हित को ध्यान रखते हुए शासन से स्वीकृत राशि आबंटित करने की मांग की थी. इस पर बीएमओ ने आरएचओ को फोन कर धमकी देने, गाली गलौच और अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दी.
इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की शिकायत और Audio वायरल होने के बाद सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद महाजन ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखलेश कुमार गुप्ता को पद से हटा दिया है. उनके जगह पर डॉ. सुनील हंस राज को बीएमओ बना दिया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक