प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है, लेकिन ये ट्रेन कम मुसबीत ज्यादा हो गई है. पहले ही दिन कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई. किराये की सूची देख गरीबों की सांसें फूल गई. ये ट्रेन अब सुविधा के साथ सियासी रडार पर भी है. कोई गरीब अगर इस ट्रेन से सफर करने की ख्वाब देखता है, तो महंगे टिकट मुफलिस के लिए सपने बन जाएंगे. ऐसा हम नहीं रेलवे स्टेशन में ट्रेन कैंसिल होने से हलाकान यात्रियों का कहना है, जो कई घंटों से ट्रेन के इंतजार में भूखे-प्यासे टकटकी लगाए बैठे हैं.

गरीब तबके का क्या होगा साहब ?

दरअसल, PM मोदी ने नागपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जो फुल स्पीड से हवा को चीरती हुई बिलासपुर के लिए बढ़ती जा रही है, लेकिन इस रफ्तार ने गरीब तबके के लोगों की और यात्रियों को मुसीबत में डाल दिया है. केंद्र सरकार ने जो किराया तय किया है, उससे अब सियासी पारा उबाल पर है. कांग्रेस आंदोलन के मूड में है.

फैसलिटी का है पैसा- CPRO

बेतहाशा किराए के मामले में LALLURAM.COM की टीम ने जब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे CPRO से नागपुर स्टेशन में बातचीत की, तो उन्होंने रेलवे का बचाव करते हुए कहा कि वंदे भारत की फैसलिटी का पैसा है, जो इसमें फैसलिटी दी गई है, उसके हिसाब से ये पैसा सही है, लेकिन क्या अगर कोई छोटा व्यापारी नागपुर जाए, किसी गरीब परिवार को इमरजेंसी में इलाज के लिए नागपुर जाना पड़े, तो क्या उसके लिए ये इतना भारी भरकम किराया सही है ?.

https://youtu.be/XTl78XBrlrs

6 ट्रेनें रद्द

वहीं 11 और 12 दिसंबर को दघोरा स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इसके चलते 11 व 12 दिसंबर को बिलासपुर मंडल से चलने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.

किराये की सूची से फूलता दम !

EC क्लास के लिए किराया 

  • बिलासपुर से नागपुर के लिए इस ट्रेन में किराया- 2045 रुपये
  • बिलासपुर से रायपुर के लिए किराया- 905 रुपये
  • बिलासपुर से दुर्ग के लिए किराया- 1155 रुपये
  • बिलासपुर से राजनांदगांव के लिए किराया- 1265 रुपये
  • बिलासपुर से गोंदिया के लिए किराया- 1626 रुपये
  • रायपुर से दुर्ग के लिए किराया- 705 रुपये
  • रायपुर से राजनांदगांव का किराया- 825 रुपये
  • रायपुर से गोंदिया का किराया- 1245 रुपये
  • रायपुर से नागपुर के लिए किराया- 1695 रुपये
  • दुर्ग से राजनांदगांव के लिए किराया- 690 रुपये
  • दुर्ग से गोदिया के लिए किराया- 1125 रुपये
  • दुर्ग से नागपुर के लिए किराया- 1575 रुपये
  • राजनांदगांव से गोंदिया का किराया- 1015 रुपये
  • राजनांदगांव नागपुर का किराया- 1460 रुपये
  • गोंदिया से नागपुर का किराया- 950 रुपये

CC क्लास के लिए किराया 

  • बिलासपुर से नागपुर के लिए किराया- 1075 रुपये
  • बिलासपुर से रायपुर के लिए किराया- 470 रुपये
  • बिलासपुर से दुर्ग के लिए किराया- 635 रुपये
  • बिलासपुर से राजनांदगांव के लिए किराया- 690 रुपये
  • बिलासपुर से गोंदिया के लिए किराया- 865 रुपये
  • रायपुर से दुर्ग के लिए किराया- 380 रुपये
  • रायपुर से राजनांदगांव का किराया- 440 रुपये
  • रायपुर से गोंदिया का किराया- 680 रुपये
  • रायपुर से नागपुर के लिए किराया- 900 रुपये
  • दुर्ग से राजनांदगांव के लिए किराया- 365 रुपये
  • दुर्ग से गोदिया के लिए किराया- 620 रुपये
  • दुर्ग से नागपुर के लिए किराया- 845 रुपये
  • राजनांदगांव से गोंदिया का किराया- 565 रुपये
  • राजनांदगांव नागपुर का किराया- 785 रुपये
  • गोंदिया से नागपुर का किराया- 495 रुपये

नरेंद्र मोदी ने नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express Train) को 11 दिसंबर 2022 को सुबह 9.30 बजे नागपुर से हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एक्जीक्यूटिव चेयर कार हैं. यह मध्य भारत की पहली और देश की छठी वंदे भारत ट्रेन है.

जानिए क्या रहेगा समय- Vande Bharat Express Train
बता दें कि नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express Train) बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नागपुर से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों ने इसके मेंटेनेंस की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए अलग से यार्ड बनाया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus