वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी में लल्लूराम डॉट कॉम के स्टिंग ऑपरेशन में ट्रैफिक जवान द्वारा ड्यूटी के दौरान लोगों से चालान के नाम पर अवैध वसूली का भंडाफोड़ हुआ है। स्टिंग के दौरान हमने पाया कि देवकीनंदन चौक पर तैनात ट्रैफिक जवान सुशील पांडेय नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को चालान का डर दिखाकर जबरन पैसे वसूल रहा है, यह करतूत हमने लल्लूराम डॉट कॉम के कैमरे में कैद कर ली।

जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक जवान सुशील पांडेय ने अवैध वसूली के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था। दरसअल, नियम की अनदेखी करते पकड़े जाने पर लोगों से वह नकद रकम ले लेता था और नकदी न मिलने पर चौक के आसपास के दुकानदारों के यूपीआई के जरिए उनसे ऑनलाइन पेमेंट कराता था। फिर घर लौटते समय दुकानदार से नकद रकम ले लेता था।

ट्रैफिक जवान ने आसपास के दुकानदारों को भी कार्रवाई का डर दिखाकर धमकाया था, जिससे वे उसकी करतूतों को उजागर नहीं कर पा रहे थे। लेकिन बुधवार शाम लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने स्टिंग कर इसका खुलासा किया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

देखें वीडियो –

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H