बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्थ करने के लिए अभियान चला रही है. इसके तहत चौक-चौराहे में बने आईलैंड को तोड़ा जा रहा है. जिससे ट्रैफिक में सुधार आए. लेकिन विभाग में ही कुछ पुलिसकर्मी इस व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे है. नो एंट्री में भी भारी वाहनों को एंट्री दे दी जा रही है. जिसके बाद उन पर गाज गिरना शुरु हो गया है.

दरअसल रायपुर-बिलासपुर मार्ग गुम्बर तिराहा तिफरा के पास भारी वाहनों की एंट्री देने से मना किया गया है. इसके बावजूद थाना सिरगिट्टी से तैनात आरक्षक धनराज कुंभकार ने चालक के साथ मिली भगत कर नो-एंट्री में भी भारी वाहन को एंट्री दे दी. इस गंभीर लापरवाही के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है. हालांकि इस निलंबन अवधि में आरक्षक को निलंबन के नियमानुसार वेतन और भत्ता दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान, ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने चौक-चौराहों पर की तोड़फोड़ की कार्रवाई 

देखें आदेश-