बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के तोरवा थाने इलाके के लालखदान में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चार दिन पहले हुए मारपीट की वजह से आरोपी संजय पांडेय ने रमेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर बदमाश बिल्लू श्रीवास की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार, कारतूस और बाइक बरामद कर जब्त कर लिया गया है.
मंगलवार देर शाम हुए गोलीकांड के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. बिलासपुर पुलिस यूपी, दिल्ली, बिहार, मप्र, कोटा, तखपुर, भिलाई, जांजगीर जिले के अलावा सभी ठिकानों, परिचित, रिश्तेदारों के यहां दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही थी. चारों तरफ से घेराबंदी को देखते हुए संजय पांडेय और रमेश श्रीवास्तव पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- न्यायधानी में गोलीकांड, बदमाश की गोली मारकर हत्या, दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक बिल्लू श्रीवास से 4 दिनों पहले आरोपियों की मारपीट की घटना हुई थी. बिल्लू ने संजय पांडेय के साथ मारपीट की थी. जिसका बदला लेने के लिए संजय पांडेय ने रमेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई थी. यही वजह है कि बिल्लू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.