दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स अपने सामाजिक कामों के लिए भी पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। अब बिल गेट्स ने कोरोना से लड़ाई में भरपूर मदद का ऐलान किया है।
कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनियाभर के देश अपने अपने तरीके से लड़ने में लगे हैं। सरकारों के साथ आम और खास हर शख्स अपनी भागीदारी निभाने में जुटा है। कोरोना वायरस का टीका तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अध्यक्ष बिल गेट्स ने 15 करोड़ डॉलर यानि करीब 1200 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि बिल गेट्स की संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से अब तक कोरोना से जंग के लिए 25 करोड़ डॉलर यानि करीब दो हजार करोड़ रुपये की मदल पहले ही की जा चुकी है। गेट्स फाउंडेशन ने बताया कि वो इस रकम को कोरोना की डायग्नोस्टिक और टीके का विकास करने के लिए दे रहा है। इतना ही नहीं फाउंडेशन कोरोना वायरस से जूझ रहे अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई देशों की भी मदद करेगा।