तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के नगर परिषद न्यू रामनगर के सीएमओ की लापरवाही के चलते कार्यालय पर बिजली काटने की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। बिजली कंपनी ने नगर परिषद की बिजली काटने का नोटिस जारी किया है। वजह यह है कि बीते 4 महीने से नगर परिषद ने बिजली बिल जमा नहीं किया। जिससे बकाया राशि का आंकड़ा साढे 74 लाख पहुंच चुका है।
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़: हॉस्टल में बच्चों से करवाया जा रहा काम, जिम्मेदार कौन ?
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद में बिजली विभाग से कुल 18 कनेक्शन लिए हैं। प्रत्येक कनेक्शन पर लाखों रुपए का बिल हो चुका है। जिसे सीएमओ के द्वारा जमा नहीं कराया गया। ऐसे में बिजली विभाग के जेई ने उन्हें बिल जमा करने का नोटिस दिया है।
होटल संचालक के बेटे की हत्या का मामलाः प्रेम प्रसंग के चलते घर में घुसकर आरोपी ने मारी थी गोली
कभी भी कट सकती है कार्यालय की बिजली
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि, नगर परिषद न्यू रामनगर के 18 कनेक्शन में से कुछ कनेक्शन जल सप्लाई से जुड़े हैं। जिन्हें छोड़कर जल्द ही कंपनी के द्वारा कार्यालय की बिजली काटने की कार्रवाई की जा सकती है। कहा जाता है कि जनता की सुविधा की आड़ में नगर परिषद के अधिकारी अपना बचाव करते हुए पैसा जमा नहीं कर रहे। जबकि नगर परिषद में बजट उपलब्ध है। वहीं बिजली विभाग का नियम कहता है कि दो माह से अधिक की बकायादारी होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक