सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शराब दुकान संचालक ग्राहकों से ज्यादा पैसों की वसूली नहीं कर पाएंगे। प्रदेश में अब शराब दुकान संचालकों को ग्राहकों को बिल देना अनिवार्य कर दिया गया है। इसे लेकर आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी किये हैं।
आदेश 1 सितंबर से लागू होगा। आदेश के मुताबिक शराब खरीदने वाले ग्राहकों को खरीदी गई शराब का अब बिल देना होगा इसके साथ ही 1 साल तक कैश मेमो की कॉपी भी सुरक्षित रखनी होगी। इस आदेश के पीछे बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग को शराब दुकानों में ग्राहकों से ज्यादा वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने यह कदम उठाया है।
आपको बता दें जहरीली शराब कांड मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने भी इसकी सिफारिश की थी।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक