
Bihar News: बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बिहार सरकार में मंत्री रही बीमा भारती के बेटे राजा कुमार ने पूर्णिया कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. राजा कुमार पर भवानीपुर के चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में शूटर की व्यवस्था कराने और हत्या की साजिश रचने का आरोप है. मामले में वह पिछले 9 महीने से फरार चल रहा था.
बता दें कि मामले में भवानीपुर पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की थी. राजा कुमार के पिता अवधेश मंडल ने पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं, बेटे राजा कुमार ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है. इसकी पुष्टि भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है.
पिछले साल जून में जारी हुआ था वारंट
बीमा भारती के बेटे राजा कुमार पर गोपाल यादुका हत्याकांड में पैसे लेकर शूटर मंगाने का आरोप है. हत्याकांड में नाम आने के बाद से वह फरार बना चल रहा था, जिसको लेकर पुलिस ने उसके घर की कुर्की- जब्ती भी की थी. बता दें कि व्यवसायी गोपाल यादुका की बीते वर्ष 2 जून को अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या घर कर दी थी.
हत्याकांड में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. इससे पहले पुलिस ने संजय भगत, विशाल राय, ब्रजेश कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन हत्या में प्रयुक्त हथियार अब तक बरामद नहीं हो सका है. इसके अलावा, अन्य संभावित आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर भी संशय बना हुआ है.
SIT गठन की मांग अब भी अधूरी
बता दें कि गोपाल यादुका हत्याकांड पर काफी सियासत भी देखने को मिली थी. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उस समय मृतकों के परिजनों से मिलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की थी, लेकिन नौ महीने बीत जाने के बावजूद अब तक एसआईटी का गठन नहीं हो सका है, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में असंतोष है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें