शब्बीर अहमद, भोपाल। Bina By Election: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है। जिन कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है, उन सीटों पर अब एक बार फिर सियासी नेता अपनी ताकत दिखाएंगे। इस बीच विजयपुर के बाद बिना उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी समिति का गठन कर दिया है। इस समिति में विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और राव यादवेंद्र सिंह यादव को शामिल किया गया है। 

MP सरकार का बड़ा फैसला: राम वनगमन पथ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में बनेगा श्रीकृष्ण पाथेय, CM डॉ मोहन ने दिए ये निर्देश

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर जीतने वाले विधायकों के दलबदल से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। अब इन सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है जिस पर दोबारा जीत दर्ज करने कांग्रेस अपने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार रही है। इस बीच पार्टी ने उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। 

लाखों की ठगी कर फरार अनवर बेग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मजदूर के घर छुपा था आरोपी

गौरतलब है कि बीना विधायक निर्मला सप्रे कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई हैं। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बावजूद निर्मला सप्रे ने विधायक पद से त्यागपत्र नहीं दिया है। विधायकों के त्यागपत्र देने से पहले कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। दोनों की सदस्यता समाप्त करवाने के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायक दल नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m