बेमेतरा. बिरनपुर में पिता-पुत्र की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पिता-पुत्र रहीम और ईदुल की हत्या मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में गिरफ्तार आरोपी आसपास जिले के युवा शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला ने बताया कि बिरनपुर हिंसा मामले में अब तक 28 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूरे मामले में सात एफआईआर दर्ज किए गए हैं. मामला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है इन्वेस्टिगेशन जारी है. और भी आरोपियों की तलाश जारी है. भुनेश्वर साहू हत्याकांड में 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पिता-पुत्र रहीम और ईदुल की हत्या मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गांव के एक घर में आगजनी मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

आपको बता दें कि बेमेतरा के बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा में भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी. गांव में 2 लोगों की और लाश मिलने के बाद गांव में खौफ का माहौल था. पिता-पुत्र की हत्या के आरोपियों के संबंध में कोई सूचना या जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए नगद इनाम देने का आदेश बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला ने जारी किया था, ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार जा सके.