शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शिक्षा का स्तर इतना गिर सकता है इसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते। बोर्ड परीक्षा में एक पर्ची पकड़ा जाना भी एक बहुत बड़ा अपराध माना जाता है, और यहां तो बोर्ड परीक्षा में खुद शिक्षक ही नकल करवाते पकड़े गए।

इश्क के जुनून ने बनाया कातिल: प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिग बेटी ने पिता और छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, हत्याकांड में हुए चौंकाने वाले खुलासे  

राजगढ़ तहसील के बगा गांव में आठवीं कक्षा के पेपर में खुद शिक्षक ही बच्चों को नकल करवाते हुए नजर आए। कल गांव में आठवीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर था, जहां सवालों के जवाब खुद टीचर ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों को बता रहे थे। जिसका वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक विभाग पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या इस तरीके से नकल करवा कर बच्चों को पास किया जाएगा। या फिर राजगढ़ जिले में शिक्षा के बिगड़े हालात को नकल करवा कर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। वीडियो बगा गांव का बताया जा रहा है। जिसमें एक महिला शिक्षक बच्चों को सवालों के जवाब बोर्ड पर लिखकर बता रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H