नेहा केशरवानी, रायपुर. बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर बायोपिक बनने जा रही है. छतरपुर, भोपाल, लंदन और रायपुर 4 लोकेशन में फिल्म की शूटिंग होगी. इसके लिए लोकेशन देखने फिल्म डायरेक्टर विनोद तिवारी रायपुर आएंगे. द बागेश्वर सरकार फिल्म में भक्तों को कुछ अनछुए पल देखने को मिलेगा.
लल्लूराम. कॉम से बातचीत में डायरेक्टर विनोद तिवारी ने बाबा बागेश्वर पर फिल्म क्यों बनाने जा रहे हैं, इस सवाल पर कहा कि उनके जीवन के संघर्ष की कहानी उनके भक्तों तक पहुंचाना है. मेरे आराध्य बागेश्वर बाबा ही है. भगवान बजरंग बली की कृपा हुई, मेरी अर्जी लगी, ये मेरा सौभाग्य है कि उन पर फिल्म बनाने जा रहा हूं. करियर के 22 साल के अनुभव में गुरुदेव की गाथा उनके करोड़ों शिष्यों तक पहुंचाने का मौका मिल रहा है तो ऐसा मौका कौन छोड़ेगा.
2024 तक तैयार होगी फिल्म
डायरेक्टर तिवारी ने बताया, फिल्म में ये दिखाने का प्रयास होगा कि बचपन में उन्होंने जो संघर्ष किया, आज देश की राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, फिल्म का अभी अनाउंसमेंट हुआ है. बाद में टीजर आउट होगा, फिर ट्रेलर आएगी. म्यूजिक के बाद फिल्म आउट होगी. इस फिल्म पर पिछले 1 साल से काम चल रहा है. 2024 तक फिल्म तैयार हो जाएगी.
लोकेशन खोजने का चल रहा काम
विनोद तिवारी ने बताया कि लोकेशन सर्चिंग का काम चल रहा है. भोपाल में इस वक्त लोकेशन देखा जा रहा है. भोपाल, छतरपुर, लंदन और रायपुर इन 4 लोकेशन में फिल्म की शूटिंग होंगी. रायपुर में फिलहाल लोकेशन सर्च किया जा रहा है, फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन रायपुर में सुविधा मिली कम्फर्ट रहेगा तो वहां भी शूटिंग होगी. जैसे उनके करोड़ो भक्त भारत में है वैसे ही विदेशों में भी उनके भक्त हैं. यूके में उनके भक्त हैं इसलिए लंदन में भी फिल्म की शूटिंग होगी.
बागेश्वर बाबा के बताएंगे अनछुए पल
बागेश्वर बाबा ने अनछुए पल के बारे में विनोद तिवारी बताते हैं कि पिछले 1 साल से फिल्म में काम चल रहा है. यह महराज जी के संज्ञान में है. उन्होंने खुद अपनी जिंदगी के कुछ अनछुए पल के बारे में बताया है, जो फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगा. उनके बताए गए पल पर काम चल रहा है. आपको बता दें कि डायरेक्टर विनोद तिवारी की 7 फिल्में अब तक रिलीज हो चुकी है. वे 22 सीरियल भी बना चुके है, फिल्म लाइन में विनोद 1997 से जुड़े हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक