नई दिल्ली. एम्स में रक्त जांच की तरह बायोप्सी व अन्य हिस्टोपैथोलाजी जांच रिपोर्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. रिपोर्ट एम्स के ई-अस्पताल पर उपलब्ध रहेंगी.

ओपीडी में ही काउंटर से आसानी से रिपोर्ट मिल सकेगी, जबकि डॉक्टर अपनी जरूरत के आधार पर ऑनलाइन देख सकेंगे. इसे लेकर पैथोलाजी विभाग ने निर्देश दिया है कि सैंपल जमा करने के दौरान मरीज को बार कोड दिया जाएगा जिसकी मदद से रिपोर्ट ऑनलाइन ली जा सकेगी. इस बार कोड के बगैर हिस्टोपैथोलाजी जांच के लिए सैंपल स्वीकार नहीं किए जाएंगे. सोमवार से ही यह व्यवस्था लागू कर दी गई है.

बता दें कि बायोप्सी जांच के बाद रिपोर्ट के लिए परेशान होना पड़ता था. कैंसर सहित कई अन्य बीमारियों में मरीज की सर्जरी के बाद भी टिश्यू हिस्टोपैथोलाजी जांच के लिए लैब में भेजे जाते हैं, जहां माइक्रोस्कोप के जरिये मरीजों के अंगों के टिश्यू में खराबी व असामान्य स्थिति की गहनता से जांच की जाती है. इसकी रिपोर्ट आने में एक से दो सप्ताह तक समय लगता है.