एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बेटी देवी के साथ गोवा में वेकेशन मना रही हैं. 30 अप्रैल से शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए ये कपल गोवा टूर पर गया हुआ है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण बेटी देवी के लिए जिन के साथ नाचते नजर आ रहे हैं.

बिपाशा ने इंस्टाग्राम शेयर किया पोस्ट

बता दें कि यह मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वो सबसे पहले होटल में एंट्री करते दिख रहे हैं, जिसमें फूलों के साथ बिपाशा-करण और देवी का स्वागत किया गया है. वीडियो में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और देवी लिटिल डायनासोर के साथ खेलती नजर आ रही हैं, तो वहीं एक क्लीप में करण अपनी बेटी देवी के सामने जिनी के साथ हाथों में हाथ डाले डांस करते नजर आ रहे हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) द्वारा शेयर किए वीडियो में फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है. एक फैन ने लिखा, ‘वाह सुपर’, एक और फैन ने लिखा, ‘जिस तरह से आप उसे कपड़े पहनाते हैं, जिस तरह से आप उसे दुलारते हैं और जिस तरह से आप हमेशा ऐसे अभिनव सामान के साथ उसके कमरे को सजाते हैं, वह वास्तव में सराहनीय है… मैं और मेरा भाई आपके सबसे बड़े प्रशंसक हैं… मेरी एक 2 साल की बेटी भी है और हम उसकी चीजें भी उसी तरह सजाते हैं जैसे आप करते हैं’, एक और फैन ने लिखा, ‘वाह, बहुत सुन्दर’, वहीं कई फैंस ने कमेंट्स में लाल दिल वाले और फायर इमोजी बरसाया हैं.

Read More – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इन स्टार्स का अकाउंट हुआ बैन, लेकिन अब तक इनका दिख रहा इंस्टाग्राम …

बता दें कि बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने 30 अप्रैल 2016 को शादी किया था. वहीं, साल 2022 में इस कपल ने बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर का स्वागत किया.