फिल्म स्टार्स की लग्जरी कारों के प्रति दीवानगी कोई नई बात नहीं हैं. वे अपनी गैराज में एक से बढ़कर एक महंगी कारें रखते हैं. अब ऐसी ही बात ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ दिखी हैं. जी हां, राज, प्लेयर्स और वेलकम टू न्यू यॉर्क समेत 50 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में नजर आईं बिपाशा बसु ने अपने लिए 7 सीटर लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 खरीदी है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.

बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह और कारण ग्रोवर ऑडी क्यू7 कार की डिलीवरी लेते हुए देखें जा सकते हैं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि यह नई लग्जरी एसयूवी उनकी बेटी देवी की है.

सेफ्टी में नंबर 1 है यह कार

ऑडी क्यू 7 को काफी सेफ माना जाता है. कंपनी ने इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में 8 एयर बैग के साथ ही स्पीड लिमिटर, एबीएस, ईबीडी, क्रैश कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ ही लेन डिपार्चर वॉर्निंग भी दी गई है. कार 7 सीटर है और इसमें सेकेंड रो की सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है. तीसरी रो की सीटों को इलेक्ट्रिकली फोल्ड कर बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है.

पावरफुल एसयूवी में से एक

आपको बता दें कि ऑडी क्यू7 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से है. इसमें 2995 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 335.25 Bhp तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है. पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में मौजूद ऑडी क्यू7 ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में है. ऑडी कती इस लग्जरी 7 सीटर एसयूवी में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 8 एयरबैग्स, ईएससी, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा, पार्क असिस्ट समेत और भी जरूरी सेफ्टी फीचर्स हैं.

लुक्स भी शानदार

कार में पैनारॉमिक सनरूफ, हाई ग्लास साटाइलिंग्र इंटिग्रेटेड वॉशर नोजल्स के साथ अडप्‍टिव विंडशील्ड वाइपर्स दिए गए हैं. कार को मस्कुलर लुक दिया गया है. फ्रंट ग्रिल को बदलते हुए ऑडी ने अब इसे क्रोम के साथ फिनिश देने और बड़े साइज में ऑफर किया है. कार में 19 इंच के मैसिव अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसके लुक को एन्हांस करते हैं.

ऑडी क्यू7 को तीन ट्रिम विकल्प – प्रीमियम प्लस, टेक्नोलॉजी व टेक्नोलॉजी विथआउट मैट्रिक्स में उपलब्ध कराया गया है. इस एसयूवी में 3.0-लीटर छह सिलेंडर पेट्रोल इंजन व 3.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.