मुंबई. John Abraham और Bipasha Basu के रिलेशन के चर्चे एक समय पर बेहद सुनने मिलते थे, लेकिन नौ सालों तक सीरियस रिलेशन के बाद अचानक इन दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. John और Bipasha पूरे 9 सालों तक सीरियस रिलेशन में थे. इतने लंबे वक्त तक साथ रहने के चलते फैंस को शादी के ऐलान का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन ठीक इसका उल्टा हुआ. दोनों के रास्ते एक-दूसरे से हमेशा के लिए जुदा हो गए.
बता दें कि Bipasha से ब्रेकअप के बाद John ने कई मौकों पर कहा था कि उनके और Bipasha के बीच आपसी सहमति से ब्रेकअप हुआ था. हालांकि, Bipasha ने कुछ और ही कहानी दुनिया को सुनाई थी. एक इंटरव्यू में Bipasha Basu ने बताया था, ‘नहीं… हमारा ब्रेकअप आपसी सहमति से नहीं हुआ था. कोई भी ब्रेकअप ऐसे दोस्ताना तरीके से नहीं होता वरना कभी ब्रेकअप हो ही नहीं.’
इसे भी पढ़ें- VIDEO: विशाखापट्टनम के HPCL प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां…
Bipasha Basu ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे अकेला छोड़ दिया गया हो, आज जब मैं पिछले दिनों के बारे में सोचती हूं तो लगता है कि मैं कितनी मूर्ख थी, मैंने कई मौकों को गंवा दिया सिर्फ इसलिए ताकि मैं एक व्यक्ति के पीछे मजबूत पिलर की तरह खड़ी रहूं. मैं अपने रिलेशन को समय दे रही थी. लेकिन मुझे बाद में समझ आया कि जिन चीजों में अपना समय लगा रही थी वो सब अचानक खत्म हो चुकी हैं.’
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
बता दें कि ब्रेकअप के बाद जहां जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचाल से शादी कर ली थी. वहीं, बिपाशा ने टीवी सेलिब्रिटी और एक्टर करण सिंह ग्रोवर से साल 2016 में शादी की थी. अब दोनों अपने लाइफ में बेहद खुश है.