नॉनवेज खासकर चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि झारखंड(Jharkhand) की राजधानी रांची में बर्ड फ्लू (H5N1) यानी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का संक्रमण फैल गया है. यह वायरस कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज में फैल गया है. यहां 100 से अधिक मुर्गियां और लगभग 10 बटेर बर्ड फ्लू संक्रमण से मर गए हैं. मृत मुर्गियों के सैंपल को तुरंत भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (NIHSAD) में जांच के लिए भेजा गया.

हाईकोर्ट के रात में जज ने क्यों लगाई अदालत, इस IAS को मांगनी पड़ी माफी; जानिए क्या है पूरा मामला

रांची में बर्ड फ्लू एक बार फिर फैल गया है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज में एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू कांके ने 100 से अधिक मुर्गियों और 10 बटेरों को मार डाला है. इतनी अधिक मौतों से परेशान प्रशासन ने मुर्गियों के सैंपल को भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (NIHSAD) को जांच के लिए भेजा. जांच में बर्ड फ्लू, यानी एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) की पुष्टि हुई.

कृषि यूनिवर्सिटी के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू संक्रमण

कृषि यूनिवर्सिटी के वैनिटी कॉलेज में पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर, संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर की दूरी पर निगरानी रखी जा रही है, संक्रमित पक्षी और मुर्गी को नष्ट कर दफना दिया गया है, पूरे क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया गया है, और गैरकानूनी प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर नवनीत राणा का राहुल-केजरीवाल पर हमला, जो सनातनी विचारों पर चलेगा..

2024 में भी रांची में फैला था बर्ड फ्लू

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय नई दिल्ली से झारखंड की मुख्य सचिव को पत्र भेजकर बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है. इससे पहले, 2024 के अप्रैल में रांची के मोरहाबादी में एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई थी, इसलिए तत्काल उपायों की आवश्यकता थी.

क्या किए थे उपाय?

रांची के उपायुक्त ने तुरंत उस पोल्ट्री फार्म के सभी मुर्गियों और अंडों को नष्ट करने का आदेश दिया. संक्रमित क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में मुर्गी के अंडे की खरीद, बिक्री, परिवहन पर भी रोक लगा दी गई.