.दिनेश द्विवेदी कोरिया। कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर के शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में मुर्गियों व बटेरों में फैले संक्रमण के मद्देनजर यहां मुर्गियों व बटेरों को डिस्पोज किया जा रहा है. ताकि इलाके में बर्ड फ्लू न फैल पाए. यहां 3300 मुर्गी–बटेर की मौत होने और बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद बाकी मुर्गियों को डिस्पोज किया जा रहा है. पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बरती जा रही एहतियातों के तहत हैचरी के 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पोल्ट्री फॉर्म एवं मीट-मटन की दुकानों को भी हटाया जा रहा है. कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों को चिकन नहीं खाने की सलाह दी है.
जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हेचरी बैकुण्ठपुर में एवीयन एन्फ्लुएन्जा अर्थात बर्ड फ्लू से मुर्गियों के मृत्यु होने की पुष्टि भोपाल के लैब में होने के पश्चात शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शासकीय हेचरी बैकुण्ठपुर में रखे गये सभी 3 हजार मुर्गियों, 4 हजार चूजों एवं 2 हजार 500 अण्डे सहित 40 क्विंटल दाने आदि को नष्ट किया जा रहा है. सरकारी हैचरी व इससे सटे करीब एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले घरों में पल रही मुर्गियों को भी डिस्पोज किया जाएगा.
विभाग की ओर से मुर्गियों को डिस्पोज करने संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी हो गया. इसी क्रम में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मुर्गियों व बटेरों को डिस्पोज करने की तैयारी में जुट गए हैं. शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र एसइसीएल तिराहा बैकुंठपुर में संचालित है. करीब दो सप्ताह पहले अचानक संक्रामक बीमारी फैलने के कारण बड़ी संख्या में यहां मुर्गी और बटेरों की मौत हुई है.
इस बीमारी से इंसानों को भी खतरा है. इसकी पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग के प्रभारी डायरेक्टर केके धु्रव ने की. जिसके लिए अब विभाग द्वारा पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ बैकुंठपुरी की सरकारी हेचरी में बची हुई हजारों मुर्गियों व बटेरों को वैज्ञानिक पद्धति से डिस्पोज किया जाएगा.
कोरिया जिले की सरकारी हेचरी में बर्ड फ्लू फैलने की खबर के बाद जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों से मुर्गी, अंडा एवं बतख खाने से फिलहाल परहेज करने की अपील की है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा को हेचरी के आस-पास की कॉलोनियों में रहवासियों के सर्वे कर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि अभी तक हेचरी के बाहर संक्रमण होने की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है.