नागपुर. रायपुर से नागपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली एयरइंडिया की फ्लाइट एआई 469 पक्षी से टकरा गया. जिससे विमान में सवार यात्री बाल-बाल बचे. ये हादसा तब हुआ जब फ्लाइट नागपुर में उतर रही थी. इस दुर्घटना के बाद हवाई जहाज़ को वहीं खड़ा कर दिया गया है और यात्री वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लांज में बैठे इंतज़ार कर रहे हैं. इस विमान में दुर्ग के सांसद ताम्रध्वज साहू भी थे.

सांसद ताम्रध्वज साहू के साथ कालाहांडी के सांसद अर्का केसरी देव भी सवार थे. ये सभी यात्रियों के साथ नागपुर एयरपोर्ट पर हैं. तामध्वज साहू ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि उन्हें दिल्ली मीटिंग के लिए जाना था. लेकिन पक्षी टकराने के बाद अभी हवाई जहाज़ को ग्राउंड कर दिया गया है. वे सभी अगली फ्लाइट का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन एयर इंडिया की ओर से नहीं बताया जा रहा है कि इन्हें दिल्ली भेजने के लिए क्या व्यवस्था की जा रही है.

लांज में विमान पर परोसा जाने वाला नाश्ता यात्रियों को दिया गया है. जिससे यात्री नाराज़ हैं. विमान में ज्यादातर यात्री कनेक्टिंग यात्रा कर रहे थे जो कि जम्मू, जयपुर, हिमाचल जा रहे हैं. आगे की व्यवस्था के संबंध में एयर इंडिया प्रबंधन कुछ भी ठोस प्रबंध अभी तक नहीं कर पाया है. इस विमान में एससी एसटी अध्यक्ष नंदकुमार साय के निज सचिव संजय कनौजिया भी थे.