योगेश राजपूत, बेमेतरा। जिला के ग्राम नगधा में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने बर्ड इंटरप्रिटेशन सेंटर और बर्ड सफारी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, कलेक्टर, एसपी, दुर्ग वन मंडल के अधिकारी सहित क्षेत्र के प्रकृति प्रेमी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : श्री सीमेंट प्रोजेक्ट विवाद: शांत प्रदर्शन में उपद्रव से उठे सवाल, कंपनी ने विरोध को बताया भ्रम फैलाने की कोशिश…

कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि गिधवा परसदा में चार वेटलैंड है. यहां 200 से अधिक प्रवासी पक्षी देश-विदेश से आकर रहते हैं. यह एक धरोहर है. बर्ड सेंटर खुलने से यहां पक्षी संरक्षण का प्रमुख हब बनेगा. बर्ड इंटरप्रिटेशन सेंटर ने देश के साथ ही विदेशों में भी अपना एक स्थान बना लिया है, जो न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि पर्यावरणीय जागरूकता की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगा.