Bird Watching:आमतौर पर देश की बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशंस की फेहरिस्त में लद्दाख का नाम जरूर शामिल होता है. लद्दाख का सफर करना कई लोगों का सपना भी होता है. क्या आप जानते हैं कि लद्दाख घूमने के लिए अगस्त-अक्टूबर का महीना सबसे बढ़िया होता है. हर साल हजारों पर्यटक लद्दाख के शानदार नजारें देखने के लिए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, लद्दाख सैंकड़ों प्रकार के पक्षियों का घर भी है.

लद्दाख में करीब 300 से ज्यादा प्रकार के पक्षी प्रजनन के लिए प्रवास पर आते हैं. इन पक्षियों के साथ-साथ लद्दाख में स्थायी रूप से रहने वाले कई प्रकार के पक्षी भी होते हैं, जिनको देखने जाना पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रिट की तरह हो सकता है. लद्दाख की अपनी ट्रिप में अगर आप बर्ड वॉचिंग को भी शामिल करते हैं तो यकिन मानिए यह ट्रिप आपके सबसे यादगार ट्रिप में शुमार हो जाएगी. ठंडे प्रदेशों में 300 से ज्यादा प्रजाति के पक्षियों का बसेरा मार्च के अंत से लेकर मई तक और शरद ऋतु में प्रवास पर आने वाले पक्षी अगस्त के अंत से नवंबर तक दिखेंगे. मेहमानवाजी का लुत्फ उठाने के बाद यहां महज 30-32 प्रजाति के पक्षी ही रहते हैं और बाकी वापस लौट जाते हैं.

लद्दाख में यहां कर सकते हैं बर्ड वॉचिंग

मुख्य तौर पर सेंट्रल और पूर्वी लद्दाख में प्रवासी पक्षी देखे जा सकते हैं. अगर मौसम में अचानक किसी प्रकार का परिवर्तन होता है तो काफी अधिक संख्या में प्रवासी पक्षियों को हान्ले, चुमुर, सो कार, शे-तिक्से क्षेत्र में भी दिखाई देते हैं. लद्दाख में मुख्य तौर पर जो इलाके बर्ड वॉचिंग के प्रसिद्ध है, उनमें सुरु घाटी, नुब्रा घाटी, शे मार्शेज, सो मॉरिरी लेक और हेमिस नेशनल पार्क शामिल हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें