दिल्ली. कथक के दिग्गज बिरजू महाराज का रविवार देर रात निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. महाराज जी का स्वास्थ्य अप्रत्याशित रूप से तब बिगड़ा, जब वह अपने पोते के साथ खेल रहे थे. स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

वह एक प्रतिभाशाली हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक और तालवादक, महाराज जी अच्चन महाराज के पुत्र थे. उनके चाचा प्रसिद्ध शंभू महाराज और लच्छू महाराज थे. वह देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के प्राप्तकर्ता थे. बिरजू महाराज के निधन की खबर आने के बाद से बॉलीवुड और तमाम राजनेता सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं है.

इसे भी पढ़ें – पौष पूर्णिमा : इस माह में सूर्य देव की आराधना करने से मनुष्य को मिलता है मोक्ष, जानिए क्या है पूजा की विधि, महत्व और मंत्र … 

निधन की खबर के बाद अदनान सामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “महान कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज जी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. हमने प्रदर्शन कला के क्षेत्र में एक अद्वितीय संस्थान खो दिया है. उन्होंने अपनी प्रतिभा के माध्यम से कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम Narendra Modi ने भी बिरजू महाराज के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय नृत्य कला को विश्वभर में विशिष्ट पहचान दिलाने वाले पंडित बिरजू महाराज जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में कोरोना के आज 18 हजार 286 नए मामले, 28 मरीजों की मौत 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पंडित बिरजू जी महाराज भारत की कला और संस्कृति के प्रवर्तक थे. उन्होंने कथक नृत्य के लखनऊ घराने को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाया. उनके निधन से गहरा दुख हुआ है. उनका निधन कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.’