राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। जनजातीय वर्ग के आराध्य देव भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती (Birsa Munda Jayanti) इस बार मध्य प्रदेश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. प्रदेश में दो स्थानों पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. शहडोल में होने वाले कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे तो कार्यक्रम राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम डाॅ मोहन यादव शामिल होंगे.

Mohan Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 2047 के विजन डाॅक्यूमेंट होगा तैयार, गरीबों को आवास के लिए मिलेगी राशि, मुरैना में बनेगा सोलर पाॅवर स्टोरेज प्लांट

मध्य प्रदेश में 15 नवंबर को भगवान भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी. इस दिन पहला राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल संभाग में होगा तो दूसरा कार्यक्रम धार शहर में होगा. शहडोल में होने वाला कार्यक्रम सुबह 10 बजे बाणगंगा मैदान में होगा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव बिरसा मुंडाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 

सीएम डॉ मोहन ने साइबर फ्रॉड को लेकर की चर्चा: कहा- हमें एमपी पुलिस पर गर्व, डिजिटल अरेस्ट से बचाये गए विवेक ओबेरॉय से फोन पर की बात

जनजातीय लोक कलाकारों की प्रस्तुति के बाद 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का हितलाभ प्रदान करेंगे. इसके बाद धार में कार्यक्रम होगा. धार के पीजी कॉलेज मैदान में 50 हजार क्षमता के तीन डोम तैयार किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक जनजातीय वर्ग के लोग शामिल होंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m