कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर इस बार 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अखिल भारतीय आर्यु विज्ञान संस्थान यानी एम्स भोपाल के कई डॉक्टर अपनी सेवाएं देने आएंगे।
कैसे सुरक्षित रहेंगी बेटियां? MP में छात्रा से छेड़छाड़, सहेलियों के साथ पहुंची थाने
ऐसे में मरीज तीन दिनों तक विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि, इस साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इसलिए इसे धूमधाम से मनाया जाएगा। उनके जन्मदिन 25 दिसंबर पर ये आयोजन किया जाना है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर मरीज को अपनी सेवाएं देंगे।
ग्वालियर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों और सीमावर्ती राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर ग्वालियर आते हैं। ऐसे में सभी लोग इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मुफ्त में सलाह पा सकेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m