दिल्ली. राजस्थान के जयपुर के एक अस्पताल में महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म देकर रिकार्ड बना दिया. किसी को पहले तो इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ लेकिन सच्चाई पता लगने के बाद लोग हैरान रह गए.
जयपुर की महिला अस्पताल की अधीक्षक लता राजौरिया ने बताया कि उनके अस्पताल में रुखसाना नाम की महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया. जन्म के दौरान एक शिशु मृत पैदा हुआ, जबकि एक शिशु को वेंटिलेटर पर रखा गया है बाकी तीन बच्चों को भी एहतियातन निगरानी में रखा गया है.
पच्चीस साल की रुखसाना ने अस्पताल में पांच प्री मेच्योर बच्चों को जन्म दिया. जिसको देखकर डाक्टर भी हैरान थे. इनमें एक बच्चा मृत पैदा हुआ था. सभी बच्चों का वजन बहुत कम है. इसलिए डाक्टरों ने उन सभी को आब्जरवेशन में रखा है. डाक्टर ने बताया कि मेडिकल साइंस में यह मामला बेहद दुर्लभ मामलों में से एक है.