लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग है, ने सोमवार को यहां सिविल अस्पताल के ओपीडी में जन्मदिन समारोह मनाए जाने के एक वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए. सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो क्लिप में पुरुषों के एक समूह को हंगामा करते और नकली बेल्ट-लड़ाई में दिखाया गया है.

सूत्रों ने बताया कि रविवार आधी रात को जन्मदिन मनाया गया जिससे मरीज काफी परेशान हुए. यह सब करीब एक घंटे तक चलता रहा. वीडियो क्लिप में कुछ लोगों केचेहरे पर केक लगा हुआ भी देखा जा सकता है. सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ आनंद ओझा ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – खेत में किसान को दिखा बच्चे का हाथ, लोगों ने खुदाई की तो निकला जिंदा बच्चा, अस्पताल में चल रहा इलाज

उन्होंने कहा, हम वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक