स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया में सबसे शांत, स्टाइलिश क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे का आज जन्म दिन है.अजिंक्या रहाणे आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. अजिंक्या रहाणे टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए अलग पहचान रखते हैं. अजिंक्या रहाणे को तकनीकी तौर पर साउंड बल्लेबाज माना जाता है और रहाणे जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं उसका लोहा हर कोई मानता है.
अजिंक्या रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से कई बार खुद को साबित किया है और लोगों ने उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ भी की है. लेकिन क्या आपको पता है कि रहाणे क्रिकेट से पहले कराटे के भी स्टार खिलाड़ी रहे हैं.अजिंक्या रहाणे बचपन से ही कराटे खेलते थे, और धीरे धीरे इसमें भी वो स्टार हो गए और महज 12 साल की उम्र में ही उन्होंने कराटे की सर्वश्रेष्ठ ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था.
अजिंक्या रहाणे को कराटे बहुत पसंद है और आज भी जब उन्हें क्रिकेट से खाली समय मिलता है तो कराटे का अभ्यास करना कभी मिस नहीं करते हैं. कराटे को लेकर तो रहाणे भी कहते हैं कि खुद की रक्षा करने के लिए इस तरह का मार्शल आर्ट हर किसी को सीखना चाहिए.
गौरतलब है कि अजिंक्या रहाणे ने टीम इंडिया से खेलते हुए 65 टेस्ट मैच में 11 शतक लगाए हैं तो वहीं 90 वनडे मैच में 3 शतक इनके नाम हैं, एक तरह से कहा जाए तो अब अजिंक्या रहाणे को वनडे टीम इंडिया में तो जगह नहीं मिलती है लेकिन टेस्ट टीम इंडिया में टीम की कप्तानी करते हैं और अपनी बल्लेबाजी से मिडिल ऑर्डर की जान हैं.