आशुतोष तिवारी, रीवा। आजकल आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरस होता रहता है। इसी बीच रीवा से एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शासकीय महाविद्यालय के क्लास रूम में छात्रों ने जमकर बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया। इस जश्न में छात्र छात्राओं के साथ महिला अतिथि विद्वान भी शामिल रही। हद तो तब हो गई जब छात्रों ने महिला प्रोफेसर की मौजूदगी में बियर की बोतले खोलकर शैम्पेन की तर्ज पर शेक किया और केक काटा। जिसका वीडियो शोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मामला मऊगंज जिले का है। जहां शासकीय महाविद्यालय हनुमना के क्लास रूम में छात्रों ने बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया। प्रोफेसर की टेबल में केक सजाया और केक कट सेरेमनी शुरू हुई। बर्थडे ब्वॉय ने मैम को आवाज दी। मैम आइए और मैम केक कट कराने पहुंच गई। फिर क्या मैम ने जैसे कि स्टूडेंट को केक खिलाया, बियर की बोतल खुल गई। छात्रों ने सेंपेन की तर्ज पर बियर खोली और शेक किया। इतना ही नहीं बियर को हवा में उड़ा कर जश्न मनाया। इस दौरान अन्य मौजूद छात्र छात्राएं तालियां बजते रहे। कुछ छात्रों ने बियर की बदबू पर आपत्ति भी की। लेकिन नजरअंदाज करते हुए जश्न में प्रोफेसर के साथ छात्र छात्राएं डूबी रही।
इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही कॉलेज के अन्य प्रोफेसरों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। अतिथि विद्वान रीना पांडेय का विवादित से गहरा नाता है। पिछले वर्ष ही जब कॉलेज संचालित हुआ तभी इनकी नियुक्ति उच्च शिक्षा विभाग ने नियमों को ताक में रखकर कर दिया गया था। आरोप है कि अतिथि विद्वान रीना पांडेय यूपी की है। और इनकी सुसराल बिहार में है। बावजूद इसके इनकी नियुक्ति एम.पी. में हुई है। रीना पांडेय ने भी कुछ माह पहले प्रोफेसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग आरपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच प्राचार्य, केदार महाविद्यालय मऊगंज को सौंपी गई है। उन्हें 3 दिवस में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए है। जांच पूरी होते ही उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें