kishor kumar birthday : 1600 से ज़्यादा फिल्मों में गीत गाकर इतिहास बनाने वाले किशोर कुमार का 4 अगस्त को 94वां जन्मदिन है। किशोर कुमार ने अपने द्वारा गाए गीतों से बॉलीवुड में जो मुक़ाम हासिल किया है वो मुक़ाम अब किसी भी गायक के लिए हासिल करना नामुमकिन सा है। 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर दा का असली नाम आभास कुमार था। हालांकि, ऑनस्क्रीन उन्हें किशोर कुमार नाम से ही शोहरत मिली थी। किशोर कुमार सन 70 और 80 के दशक के सबसे महंगे सिंगर्स में से एक थे।
हिन्दुस्तानी फिल्म जगत के हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का मन लड़कपन से ही पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा गीत-संगीत में रमता था। उनकी हाई स्कूल परीक्षा की मार्कशीट इस बात की गवाही देती है जिसमें उन्हें छह विषयों में कुल 800 में से 326 अंक मिले थे और वह तृतीय श्रेणी में पास हुए थे। खंडवा के मूल निवासी किशोर कुमार जब वर्ष 1946 में मैट्रिक पास कर इंटरमीडिएट में पहुंचे, तो उनके पिता कुंजलाल गांगुली ने उनका दाखिला इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में करा दिया था।
बताते हैं कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही किशोर ने तय कर लिया था कि उन्हें जीवन में क्या करना है। साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी महाविद्यालयीन संस्था “बज्म-ए-अदब” की कार्यकारिणी में भी किशोर शामिल थे। एक बार नागरिक शास्त्र के पीरियड में किशोर अपनी कक्षा में टेबल को तबले की तरह बजा रहे थे। प्रोफेसर ने उन्हें फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि वह पढ़ाई पर ध्यान दें, क्योंकि गाना-बजाना उन्हें जिंदगी में बिल्कुल काम नहीं आयेगा। इस पर किशोर ने अपने अध्यापक को मुस्कुराते हुए जवाब दिया था कि इसी गाने-बजाने से उनके जीवन का गुजारा होगा।
किशोर कुमार वर्ष 1948 में पढ़ाई अधूरी छोड़कर इंदौर से मुंबई चले गये थे। लेकिन क्रिश्चियन कॉलेज के कैंटीन वाले के उन पर पांच रुपये और 12 आने रह गए थे। माना जाता है कि यह बात किशोर कुमार को याद रह गयी थी और उधारी की इसी रकम से ‘प्रेरित’ होकर फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ (1958) के मशहूर गीत “पांच रुपैया बारह आना…” का मुखड़ा लिखा गया था। इस गीत को खुद किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने आवाज दी थी। उनका निधन 13 अक्तूबर 1987 को मुंबई में हुआ था।
कैसा रहा फिल्मी सफर
किशोर कुमार ने 16 हजार फ़िल्मी गाने गाए. उनको 8 बार फ़िल्म फेयर अवार्ड मिला. किशोर कुमार के फिल्मी करियर की शुरुआत एक अभिनेता के रूप में वर्ष 1946 में फिल्म ‘शिकारी’ से हुई थी. किशोर कुमार 1970 से 1987 के बीच सबसे महंगे गायक थे. किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जीतेन्द्र जैसे बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के लिए आवाज दी थी.
खंडवा में होगा तीन दिवसीय आयोजन
खंडवा को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने वाले किशोर कुमार के जन्मदिन को खंडवा गौरव दिवस के रूप में जिला प्रशासन द्वारा मनाया जाएगा। 4 अगस्त को गौरव दिवस पर शहर में फूड जोन लगेगा, आतिशबाजी भी होगी। इस वर्ष 3, 4 व 5 अगस्त को तीन दिवसीय आयोजन में जिला प्रशासन के साथ किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच तथा विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी सहभागिता करेंगी।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक