दिल्ली. सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू के कहा था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स को खुद बताया था कि वह पोर्न स्टार बनने की इच्छा रखतीं हैं. सनी के अनुसार उन्होंने यह फैसला तब लिया जब वो ‘Penthouse’ कवर ऑफ द ईयर के साथ करीब 67 लाख रुपये जीती थी.

37 की हुई सनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी 37 साल की हो चुकी हैं. सनी लियोनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस का सफर तय करने वाली सनी लियोनी के लिए यह बर्थडे काफी खास है. क्योंकि वह आपने जन्मदिन के साथ आज पहला मदर्स डे भी सेलिब्रेट कर रही हैं. सनी आज मदर्स डे के अवसर पर अपना जन्मदिन स्पेशल तरीके से मनाएंगी.

तीन बच्चों की मां है सनी

बता दें, सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं, जिनमें एक बेटी और दो बेटे हैं. तीनों बच्चों के साथ उनका यह पहला बर्थडे और फर्स्ट मदर्स डे है. निशा उनकी पहली बेटी है. सनी ने महाराष्‍ट्र के लातूर की 21 महीने की लड़की निशा को पिछले साल जून में अडॉप्‍ट किया था. मार्च 2018 में सनी ने सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के जन्म की जानकारी दी. सनी ने अपनी कम्पलीट फैमिली की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की थी. जिसमें वे पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और दो जुड़वां बेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर के साथ नजर आई थीं. मिली जानकारी के अनुसार अाज मदर्स डे के अवसर पर सनी अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करेंगी।

सनी का असली नाम करनजीत वोहरा है

सनी लियोनी का असली नाम करनजीत वोहरा है और वो मूल रूप से पंजाब की रहने वालीं हैं. उनका परिवार कनाडा और अमेरिका में बस गया तो उनकी परवरिश वहीं हुई. सनी का सपना था कि वह नर्स बने और इसके लिए उन्होंने मेडिकल साइंस की पढ़ाई भी की थी. इस दौरान सनी ने टैक्स से संबंधित पार्ट टाइम जॉब भी किया.

डेनियल वेबर से साल 2011 में की थी शादी

सनी लियोनी और डेनियल वेबर की शादी 2011 में हुई थी. यह शादी सिख धर्म के तौर तरीकों से सम्पन्न कराई गई थी और फिर क्रिश्चन रीती रिवाजों से भी शादी की गई. डेनियल हर कदम पर सनी के साथ मजबूती से खड़े नज़र आते हैं. सनी लियोनी और डेनियल तीन बच्चों के माता-पिता हैं. पिछले साल इन्होंने बेटी निशा को गोद लिया था और इस साल सरोगेसी के जरिये दो और बच्चों के माता-पिता बने हैं.

समाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती है सनी

सनी सिर्फ फिल्मों में ही काम नहीं करते है बल्कि वे कई सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं, जो कैंसर पीड़ितों से लेकर पशुओं के संरक्षण के लिए फंड इकट्ठा करती है.

फिटनेस को लेकर है काफी सजग

सनी अपने फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार वर्कआउट करती अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं.

सनी कि प्रमुख फिल्में

बिग बॉस-5 से पॉपुलैरिटी में आईं, सनी ने साल 2012 में फिल्म ‘जिस्म’ से डेब्यू किया था. जैकपॉट (2013), एक पहेली लीला (2015), मस्तीजादे (2016), बेइमान लव (2016) उनकी प्रमुख फिल्में हैं. इसके अलावा सनी अपने आइटम नंबर्स के लिए भी मशहूर हैं.