नितिन नामदेव, रायपुर। अगर आप भी बिरयानी या नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, रायपुर के द पंजाबी रेस्टोरेंट में ग्राहक को परोसे गए बिरयानी की प्लेट से काक्रोच मिलने की शिकायत सामने आई थी. वहीं वेज के साथ नॉनवेज समान एक साथ रखे पाए गए थे. जिसके बाद आज रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची।

कटोरा तालाब स्थित द पंजाबी रेस्टोरेंट में आज खाद्य विभाग की टीम पहुंची, जहां खाने की अलग-अलग चीजों का सैंपल लिया गया। इस कार्रवाई के बाद रेस्टॉरेंट को तीन दिनों तक भोजन परोसने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही रेस्टोरेंट को खाद्य सुरक्षा मानकों में सुधार होने तक किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ ग्राहकों को परोसने की अनुमति नहीं होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें