दिल्ली। कोरोना को लेकर सरकारें अपने अपने तरीके से योजनाओं को बना रही हैं और उनपर अमल कर रही हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार ने रमजान के चलते मुस्लिम कोरोना पेशेंट्स को खाने में बिरयानी उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

तेलंगाना सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के अस्पतालों में भर्ती मुस्लिम कोरोना पेशेंट्स को  चिकन बिरयानी खाने को दी जाएगी। इसके लिए अस्पतालों में मुसलमानों के लिए अलग से ख़ास डाइट चार्ट तैयार किया जा रहा है। सुबह और शाम को भी खाने में लजीज और पौष्टिक भोजन परोसे जाएंगे। इस बारे में सरकार ने आदेश जारी कर दिये हैंं।

तेलंगाना सरकार ने रमजान के दौरान उपवास रखने वाले मुस्लिम कोरोना पेशेंट्स की सेहत को मद्देनजर रखते हुए मुस्लिम मरीजों के लिए पौष्टिक भोजन उपलब्ध करने के आदेश अस्पतालों को जारी किये हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में हैदराबाद के गांधी अस्पताल को निर्देश दिए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मरीज भर्ती हैं। सरकार ने साफ कहा है कि मुस्लिम मरीजों के लिए सुबह और शाम का भोजन संतुलित और पौष्टिक होना चाहिए। अस्पताल के डॉक्टरोंं ने बताया कि मेनू को इस प्रकार बनाया गया है जिससे उपवास करने वाले मुस्लिम मरीजों को अपनी इम्यूनिटी में सुधार करने के लिए प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट बराबर मिलता रहे और उनकी सेहत में सुधार हो।