रायपुर। बीआईटी रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 14 से 20 फरवरी तक ग्राम सिंगारभाटा में किया जा रहा है. शिविर का मुख्य उद्देश्य नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी के अलावा गांधी दर्शन, स्वच्छता व महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों से ग्राम वासियों को अवगत कराना है.

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रत्नेश तिवारी द्वारा की जाएगी. बीआईटी, रायपुर के प्राचार्य डॉ. रामाराव ने छात्रों एवं शिक्षकों को इस सभी महत्वपूर्ण विषयों पर समस्त ग्राम वासियों को अवगत कराने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय सेवा योजना के बीआईटी रायपुर इकाई द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है.