रायपुर. बी.आई.टी.उदय 2020 कार्यक्रम के दूसरे दिन माक पार्लियामेंट रखा गया, जिसमें सभी छात्र अलग-अलग राजनीतिक किरदार में थे. सभी ने सीएए और महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण के संबंध में अपने विचार रखें. कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में ओपी चौधरी एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल ठाकुर उपस्थित रहे. चौधरी ने उद्बोधन में सभी छात्रों को कुछ नया करने का और जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल करने की प्रेरणा दी. साथ ही उन्होंने भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था के बारे में बच्चों को बताया. ओपी चौधरी  के अलावा जनपद सदस्य खेमराज, युवराज सिन्हा एवं ज्ञान प्रकाश चंद्राकर व आदित्य उपस्थित रहे. संस्था के प्राचार्य डॉक्टर टी.रामाराव ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया.

कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख उपस्थित थे. उन्होंने छात्रों को खूब मेहनत करने और जीवन में कुछ अच्छा करने की बात कही.

कार्यक्रम के दूसरे दिन राजेश सिंह राणा आईएएस 2008 बैच संयुक्त सचिव अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहे. उन्होंने बच्चों को व्यक्तित्व के विकास के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत कैसे की. क्या-क्या कठिनाइयां आई, उनके बारे में विस्तार से छात्रों को बताया और प्रेरित किया.