Bitcoin Market Crash Prediction: फाइनेंशियल लिटरेसी की दुनिया में एक बड़ा नाम रॉबर्ट कियोसाक, एक बार फिर अपनी धमाकेदार भविष्यवाणी को लेकर सुर्खियों में हैं. 78 साल की उम्र में भी उनका विश्लेषण दुनिया भर के निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर देता है. इस बार उन्होंने कहा है कि सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसे एसेट्स एक बड़े बबल (bubble) में तब्दील हो चुके हैं, और ये बबल जल्द ही फूट सकता है.
Also Read This: मई में EPFO का धमाका: अब तक की सबसे बड़ी ग्रोथ, युवाओं और महिलाओं की एंट्री ने रचा नया इतिहास

Bitcoin Market Crash Prediction
कियोसाकी बोले: बबल्स फूटेंगे… और यही है ‘अच्छी खबर’ (Bitcoin Market Crash Prediction)
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कियोसाकी ने लिखा- “बबल्स फूटने वाले हैं. और यह अच्छी खबर है!” उन्होंने आगाह किया कि इस गिरावट से गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन भी अछूते नहीं रहेंगे. यानी जो लोग इन एसेट्स में भारी निवेश कर चुके हैं, उनके लिए यह सावधानी का वक्त है.
लेकिन इसके बाद जो उन्होंने कहा, वो और भी चौंकाने वाला था, अगर ये एसेट्स गिरते हैं, तो मैं खुद इन तीनों में और निवेश करूंगा.
Also Read This: मुनाफा घटा, फिर भी 23% चढ़ा शेयर; गिरते बाजार में बना आज का सितारा!
‘जब डर हो, तब खरीदो’ — कियोसाकी का निवेश मंत्र (Bitcoin Market Crash Prediction)
कियोसाकी का कहना है कि असली कमाई तब होती है जब बाजार में डर और अफरातफरी हो. कीमतें जब सबसे नीचे हों, तब ही स्मार्ट इन्वेस्टर खरीदारी करते हैं. यही वजह है कि वो खुद इस गिरावट का इंतजार कर रहे हैं.
वो मानते हैं कि जब सब बेच रहे हों, तब खरीदने वाला ही भविष्य का विजेता होता है.
Also Read This: सेंसेक्स-निफ्टी में हलचल, लेकिन Zomato ने मचाया धमाल! मेटल-बैंकिंग चमके, IT-फार्मा खिसके, जानिए इस उलझे खेल की कहानी?
‘Savers are Losers’ — बैंक में पैसा रखने वाले हारते हैं (Bitcoin Market Crash Prediction)
कियोसाकी ने अपनी बुक ‘रिच डैड की रूल’ का एक अहम सिद्धांत शेयर करते हुए लिखा—”Savers are losers.” यानी जो लोग सिर्फ सेविंग पर निर्भर रहते हैं, वे असल में खुद को कमजोर बना रहे हैं.
उनका मानना है कि फिएट करेंसी (सरकारी नोट जैसे डॉलर) असली संपत्ति नहीं होते. उन्होंने कहा कि अमेरिका जब भी संकट में आता है, वो सिर्फ ‘नकली डॉलर’ छापकर उसका समाधान ढूंढता है.
Also Read This: ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर दोषी करार, ₹3000000000 करोड़ लोन पास कराने के लिए ली थी ₹64 करोड़ की रिश्वत, पति संग मिलकर खेला था पूरा खेला
इतिहास खुद को दोहरा रहा है – हर क्रैश में बस नोट छपे
कियोसाकी ने इतिहास से कई उदाहरण गिनाए:
- 1987 का बाजार क्रैश — सरकार ने डॉलर छापे
- 1998 में LTCM संकट — फिर छपे नोट
- 2019 का रेपो मार्केट संकट
- 2020 का कोविड क्रैश
- 2023 में सिलिकॉन वैली बैंक का पतन
हर बार सरकार ने वही किया—मुद्रण मशीन चालू कर दी. उनका कहना है कि अब इतिहास का सबसे बड़ा फाइनेंशियल संकट दरवाज़े पर खड़ा है.
Also Read This: अब राशन कार्ड बनना हुआ और भी आसान! मोबाइल से ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस
अब क्या करें? नकली पैसे नहीं, असली संपत्ति चुनें (Bitcoin Market Crash Prediction)
रॉबर्ट कियोसाकी की सलाह साफ है: बैंक में पैसे जमा करने की बजाय, सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसे एसेट्स में निवेश करें.
क्योंकि जब डॉलर और अन्य करेंसी अपनी वैल्यू खो देंगी, तब सिर्फ यही एसेट्स आपको सुरक्षा और रिटर्न देंगे.
वॉरेन बफे भी कर रहे हैं ‘बड़ी गिरावट’ का इंतजार!
कियोसाकी ने वॉरेन बफे का उदाहरण भी दिया—उन्होंने बताया कि बफे ने लगभग सारे स्टॉक्स बेच दिए हैं और अब उनके पास 350 अरब डॉलर कैश है. बफे भी उसी गिरावट का इंतजार कर रहे हैं, जब सब सस्ता मिलेगा और सर्वश्रेष्ठ एसेट्स को कौड़ियों में खरीदा जा सकेगा.
संकट आ सकता है… लेकिन तैयार रहने वाले ही अमीर बनेंगे (Bitcoin Market Crash Prediction)
बाजार में जो तूफान आने वाला है, उससे डरे नहीं — तैयारी करें. कियोसाकी जैसे फाइनेंशियल मास्टर की मानें, तो यह गिरावट ध्वस्त करने नहीं, निवेश के नए अवसर देने के लिए आ रही है. नकदी से ज्यादा कीमती होती है सही समय पर किया गया निवेश. और वो समय शायद… बहुत करीब है.
Also Read This: सिर्फ ₹65 में खुला ये IPO! लेकिन क्या निवेश करना वाकई समझदारी है? जानिए 10 अहम खुलासे, GMP से लेकर बिजनेस प्लान तक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें