
America Cryptocurrency Reserve: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिटकॉइन और अन्य डिजिटल संपत्तियों का रणनीतिक रिजर्व बनाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे अमेरिका उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने ब्लॉकचेन संपत्तियों का राष्ट्रीय रिजर्व बनाया है.
व्हाइट हाउस के क्रिप्टो ज़ार डेविड सैक्स ने कहा कि इस रिजर्व में आपराधिक या सिविल कार्यवाही के तहत जब्त की गई क्रिप्टोकरेंसी रखी जाएगी. अमेरिका रिजर्व में जमा किसी भी बिटकॉइन को नहीं बेचेगा, बल्कि इसे एक संपत्ति के रूप में सुरक्षित रखेगा.
Also Read This: कैश से भरी ATM मशीन उड़ा ले गए चोर, हैरान कर देगा इनकी चोरी का अंदाज, CCTV में कैद हुआ वारदात
करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल नहीं होगा (America Cryptocurrency Reserve)
यानी अमेरिकी सरकार रणनीतिक रिजर्व को निधि देने के लिए करदाताओं के पैसे का उपयोग नहीं करेगी. डेविड सैक्स के इस बयान के बाद शुक्रवार को बिटकॉइन की कीमत करीब 5% गिर गई. हालांकि, अब यह 2% गिरकर 76.88 लाख रुपये पर आ गया है.
ट्रंप ने 5 डिजिटल संपत्तियों के नाम बताए, जो रिजर्व में होंगी (America Cryptocurrency Reserve)
- बिटकॉइन
- ईथर
- XRP
- सोलाना
- कार्डानो
Also Read This: रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा ने लिखकर मांगी माफी; यह गलती पहली और आखिरी बार..
ट्रंप पहली बार क्रिप्टो शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे (America Cryptocurrency Reserve)
शुक्रवार को इस विषय में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है, जब राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में पहले क्रिप्टो शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. गौरतलब है कि चार साल पहले ट्रंप ने कहा था कि बिटकॉइन “एक घोटाले जैसा लगता है”, लेकिन अब वे अमेरिका को “दुनिया की क्रिप्टो राजधानी” बनाने की योजना बना रहे हैं.
अमेरिका के पास रिजर्व में पेट्रोलियम भी है (America Cryptocurrency Reserve)
कुछ देश सरकारी होल्डिंग्स में विविधता लाने के लिए राष्ट्रीय परिसंपत्तियों के रणनीतिक भंडार भी रखते हैं. अमेरिका के पास पेट्रोलियम भंडार है। कनाडा के पास मेपल सिरप भंडार है.
Also Read This: WTC ग्रुप पर ED की कार्रवाई, तीन हजार करोड़ के रियल स्टेट धोखाधड़ी मामले में आशीष भल्ला गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें