लखनऊ. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को मंदिर के बाहर से ही पूजा कराना जातीय अपमान का कड़वा सच है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि “भारत के महामहिम राष्ट्रपति, द्रोपदी मुर्मू जी को भी जातीय अपमान के कडुवे सच का सामना करना पड़ा जब दिल्ली के जगन्नाथ मंदिर में रेल मंत्री भारत सरकार मंदिर के अंदर प्रवेश कर मूर्ति का दर्शन कर रहे हैं. वहीं पर महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू जी को आदिवासी समाज में पैदा होने के नाते मंदिर परिसर के बाहर से ही पूजा कराना देश के सर्वोच्च पद का न केवल घोर अपमान है अपितु जाति-धर्म के नाम पर जातीय अपमान का कड़वा सच भी है.”

इसे भी पढ़ें – स्वामी प्रसाद मौर्य BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- धर्म के नाम पर देश को लूट रहे हैं सत्ता में बैठे लोग

बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले हौज खास, दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. श्री नीलांचल सेवा संघ, दिल्ली की ओर से 45वीं श्रीजगन्नाथ रथयात्रा मंगलवार दोपहर निकली थी. इससे पहले यहां उन्होंने यहां पर भगवान के दर्शन किए थे. इस मौके पर उन्होंने गर्भगृह में न जाकर मंदिर परिसर से ही भगवान के दर्शन किए थे और मंत्रोच्चारण के साथ ही पुरोहितों ने उनको प्रसाद भी भेंट किया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक