चंडीगढ़. लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी भाजपा में हाल ही में शामिल हुए रवनीत सिंह बिट्टू को हरने के बाद भी मोदी केबिनेट में जगह मिली है। मोदी के इस फैसले के बाद बिट्टू ने बड़ा बयान दिया है।
आपको बता दें की लोकसभा चुनाव से पहले बिट्टू कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए। रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वे हार गए। बिट्टू के सितारे बुलंदियों पर हैं और उनको मोदी कैबिनेट में जगह मिल गई।
क्या पहले से तय था सब
पुरानी बात को याद करें तो भाजपा पंजाब से किसी न किसी को केबिनेट में।जगह देगी यह तय था। इस बारे में
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान लुधियाना की रैली में अमित शाह ने संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि आप लोग रवनीत सिंह बिट्टू को वोट देकर जिताइए, मैं जल्द ही बिट्टू को बड़ा आदमी बनाऊंगा। पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव है और भाजपा अब पंजाब की सत्ता की तरफ देख रही है। खुद रवनीत बिट्टू ने साफ कर दिया है कि उसका मिशन 2027 में पंजाब में भाजपा की सरकार लेकर आना है।
मोदी जो कहते हैं वो करते हैं
बिट्टू ने कहा की सांसद न होने पर भी मंत्री बनाए जाने से बड़ी कोई बात नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी जो भी कहते हैं, वह कभी अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुकाबले यूपी और बिहार को संभालना ज्यादा मुश्किल है। अगर वहां की स्थिति संभाली जा सकती है, तो पंजाब को भी आसानी से संभाला जा सकता है। यहां सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए सोचना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक