कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इन दिनों अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और प्रशासन मुहिम चलाकर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन अब तो शराब के ठेकों पर भी एक्सपायरी डेट की शराब बेची जा रही है। मामला ग्वालियर से सामने आया है जहां शराब ठेकेदार का अजब गजब कारनामा देखने मिला। विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की चेकिंग में एक्सपायरी डेट की बीयर की बोतल और केन जब्त की गई है। शराब ठेकेदार एक्सपायरी डेट की बियर को खपाने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही विभाग ने इसे जब्त कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

दरअसल आबकारी आयुक्त के निर्देश के बाद ग्वालियर में सहायक आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में विशेष दल गठित किया गया है। इसी कड़ी में ग्वालियर के संजय नगर स्थित शराब दुकान पर जब टीम ने औचक निरीक्षण किया तो मौके से एक्सपायरी डेट की बियर की बोतले और केन बरामद की। शराब ठेकेदार इन्हें खपाने की तैयारी में था। लेकिन उसके पहले विभाग ने इसे जब्त कर लिया।

जनपद CEO सस्पेंड: राज्य मंत्री की धरने पर बैठने की चेतावनी के बाद कलेक्टर ने हटाया, 20 परसेंट कमीशन मांगने का है आरोप

सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी का कहना है कि एक्सपायरी डेट की शराब मौके से बरामद होने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। नियम अनुसार शराब ठेकेदार को शराब या बियर के एक्सपायर होने पर तत्काल विभाग को सूचित कर उसके नष्टीकरण की कार्रवाई करानी होती है। लेकिन समय पर शराब ठेकेदार ने इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी, ऐसी स्थिति में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आगे की जांच की जा रही है।

नगर परिषद की बड़ी लापरवाही: सरकारी अस्पताल में बिजली और पानी की समस्या, मरीज परेशान

हालांकि सहायक आयुक्त का यह भी कहना है कि कई बार नए स्टॉक के बीच पुराना स्टॉक दवा रह जाता है। फिर भी लापरवाही के साथ एक्सपायरी डेट की शराब को स्टॉक के बीच रखना नियमों के विपरीत है। ऐसी स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m