दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियां की जा रही हैं। इसी बीच इसको लेकर अजीबोगरीब बयान देने वाले भी पीछे नहीं हैं।

इस कड़ी में ताजा नाम पाकिस्तान के एक डॉक्टर का जुड़ गया है। अब ये पाकिस्तानी डॉक्टर अपने ज्ञान को लेकर सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गए हैं। पाकिस्तानी डॉक्टर शाहिद मसूद ने दावा किया है कि पॉपकॉर्न खाने से नए कोरोना वायरस के खिलाफ इम्युनिटी बढ़ती है। उनका यह फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग सोशल मीडिया पर जमकर डॉक्टर साहब की अनोखी सलाह को लेकर उनके मजे इन दिनों ले रहे हैं।

दरअसल, पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर एक लाइव प्रोग्राम में डॉ. शाहिद मसूद ने दावा किया कि पॉपकॉर्न खाने से नए कोरोना वायरस के खिलाफ इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जो नई म्यूटेशन है, उसके खिलाफ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पॉपकॉर्न खाएं। डॉक्टर की ये बात सुनकर एंकर भी हंस पड़े लेकिन डॉक्टर साहब अपनी अजीबोगरीब सलाह देते रहे।