दिल्ली। देश में सरकार भले ही कोरोना से निपटने में बुरी तरह असफल रही हो लेकिन भाजपा नेता अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।
कोरोना संकटकाल के बीच भाजपा की एक और यशस्वी सांसद जी ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को खत्म करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे कोरोना भाग जाएगा। दरअसल ऐसी सलाह किसी और ने नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दी है। अब सांसद जी लोगों के सामने अपने इस उटपटांग बयान के चलते मजाक का पात्र बन गई हैं।
दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक कार्यक्रम में कोरोना को खत्म करने को लेकर लोगों का आह्वान किया। उन्होंने सलाह दी कि देश से कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने के लिए वे ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि 25 जुलाई से 5 अगस्त तक रोजाना शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें। उन्होंने हवाला दिया कि इससे देश में कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। अब सांसद के इस बयान पर लोग मजे ले रहे हैं।