दिल्ली. कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरुर अपनी तगड़ी औऱ क्लिष्ट अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि उनकी अंग्रेजी सिर्फ उन्हीं के समझ में आती है, दूसरों के नहीं. इस बार शशि थरुर ने फिर ऐसी अंग्रेजी लिखी है कि लोग उनसे उस शब्द का अर्थ पूछ रहे हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी अपनी नई किताब का बुधवार को सोशल मीडिया में प्रचार करते हुए एक ट्वीट किया. लेकिन इस ट्वीट में थरूर ने ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया कि ट्विटर पर लोगों में इसका मतलब और उच्चारण जानने की होड़ सी लग गई.
अपनी पुस्तक का जिक्र करते हुए उन्होंने ‘फ्लोक्सिनॉसिनिहिलिपिलिफिकेशन’ floccinaucinihilipilification नामके शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ने लगा. थरूर ने लिखा, मेरी नई किताब, ‘द पेराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ है जिसमें 400 पन्नों के अलावा ‘फ्लोक्सिनॉसिनिहिलिपिलिफिकेशन’ पर मेरी मेहनत भी है.
दरअसल, थरूर की ओर से लिए गए इस शब्द का मतलब होता है ‘किसी भी बात पर आलोचना करने की आदत, चाहे वो गलत हो या सही’. वैसे, यह कोई पहला मौका नहीं है जब थरूर ने सोशल मीडिया में किसी शब्द का इस्तेमाल किया हो और लोग इसके अर्थ और उच्चारण को लेकर बहस करने लगे हों.