सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी राजधानी में आज सुबह 11 बजे चक्का जाम करेगी. शास्त्री चौक में किए जाने वाले चक्काजाम का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय करेंगे.

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि कांग्रेस की सरकार दिखावे की सरकार है. केंद्र सरकार ने जब पेट्रोल और डीजल पर मूल्य में कमी कर दी है, तो अब कांग्रेस सरकार वैट में कमी करके जनता को राहत देने से पीछे हट रही है. महंगाई के नाम से मगरमच्छ के आंसू बहाने वाली भूपेश बघेल की सरकार में जनता को वायदे के सिवा कुछ नहीं मिलता.