भुवनेश्वर : ओडिशा में बीजद ने पांच नेताओं को अपना नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने रविवार को एक आधिकारिक आदेश में कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के मौजूदा पैनल को पांच नए नेताओं से बदल दिया गया है।
राज्य में विपक्षी दल के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता संतृप्त मिश्रा, कलिकेश नारायण सिंह देव, अमर पटनायक, सस्मित पात्रा और प्रदीप कुमार माझी हैं। पार्टी के आदेश में कहा गया है कि नई नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
बीजद की ओर से जारी एक अन्य बयान में कहा गया है कि संतृप्त मिश्रा को पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक का राजनीतिक सचिव नियुक्त किया गया है। इसी तरह सुकांत कुमार पंडा को नवीन का पीआरओ नियुक्त किया गया है, जो विपक्ष के नेता भी हैं।
बीजद ने 14 नेताओं को अपना राज्य प्रवक्ता भी नियुक्त किया है। वरिष्ठ नेता प्रताप जेना को राज्य मीडिया समन्वयक और स्वयं प्रकाश महापात्र को सोशल मीडिया समन्वयक नियुक्त किया गया है। पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जल्द ही एक नई राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा।
- धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता पदयात्रा’: आज निवाड़ी जिले के घूघसी पहुंचेगी, श्रद्धालुओं के लिए 13 चूल्हों पर बनेगा भोजन, 15 टैंकर पानी, रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था
- Rajasthan News: महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह बिना धूणी दर्शन के लौटे, समर्थकों में आक्रोश, उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर 3 लेयर सुरक्षा
- ‘सविधान में चुपके से जोड़े गए थे कुछ शब्द’, जानिए CM योगी ने क्यों कही ये बात…
- बड़ा हादसा : मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे में मचा हड़कंप, इन ट्रेनों के बदले रूट…
- Chhattisgarh : वन विभाग के कर्मचारी और शिक्षकों ने छात्रा की लूटी अस्मत, वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी