भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को जय ढोलकिया के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे “खरीद-फरोख्त” का मामला बताया। वरिष्ठ बीजद नेता प्रताप जेना ने जय ढोलकिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भाजपा के हाथों “बेचा” गया है और उनके पार्टी में शामिल होने से आगामी नुआपड़ा उपचुनाव में बीजद पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

जेना ने जय की अपने दत्तक पिता, दिवंगत राजेंद्र ढोलकिया के प्रति वफादारी पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर राजेंद्र जीवित होते तो उन्हें जय का यह कदम पसंद नहीं आता। जेना ने कहा, “जय ढोलकिया को खरीद-फरोख्त में बेच दिया गया। अगर जय भाजपा में शामिल भी हो जाते हैं तो भी नुआपाड़ा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। वह एक पालक पुत्र थे, उनमें राजू भाई का खून नहीं बहता।”
बीजद नेता ने आगे आरोप लगाया कि नुआपड़ा में मजबूत उम्मीदवार न होने के कारण भाजपा दूसरी पार्टियों के नेताओं को खरीदने का सहारा ले रही है। जेना ने चेतावनी देते हुए कहा, “नुआपड़ा के लोग सब कुछ देख रहे हैं और उचित समय पर वे इसका करारा जवाब देंगे।”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें