BJD Foundation Day 2025: भुवनेश्वर. बीजू जनता दल (BJD) ने शुक्रवार को अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी प्रमुख और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर एक प्रेरणादायक संदेश दिया. पटनायक ने ओडिशा को सशक्त बनाने में BJD की निरंतर भूमिका पर जोर दिया और इसे “देश की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय पार्टी” बताया.
Also Read This: ओडिशा में छाया घना कोहरा, श्रीमंदिर हुआ गायब

Also Read This: AAI को नहीं सौंपा गया राउरकेला एयरपोर्ट तो थम जाएंगी उड़ानें, बंद हो सकती है फ्लाइट सर्विस!
X पर अपने पोस्ट में पटनायक ने पार्टी के सदस्यों और समर्थकों से इस “शानदार 29वें स्थापना दिवस” पर अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराने की अपील की. उन्होंने सेवा, आत्मसम्मान और संघर्ष के मंत्र के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने लिखा, “लोगों की आवाज बनकर BJD ओडिशा की ताकत को मजबूत कर रही है. बीजू बाबू के आदर्शों से प्रेरित होकर और लाखों कार्यकर्ताओं के समर्पण से BJD देश की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय पार्टी बनी है.”
Also Read This: भविष्य में नवीन पटनायक के बिना बीजद का टिक पाना नामुमकिन है: भूपिंदर सिंह
Also Read This: BREAKING: कंधमाल में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, सीसी मेंबर गणेश के साथ छह नक्सली ढेर…
महान नेता बीजू पटनायक की याद में 26 दिसंबर 1997 को स्थापित BJD ने 2024 तक दो दशकों से अधिक समय तक ओडिशा की राजनीति में अहम भूमिका निभाई. फिलहाल विपक्ष में रहते हुए भी पार्टी राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए यह दिन मना रही है. इसका उद्देश्य जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से फिर से जुड़ना और ओडिशा की प्रगति के लिए अपने विजन को मजबूत करना है.
Also Read This: ओडिशा के CM माझी ने भुवनेश्वर में 150 नई ‘108’ एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


