BJD Foundation Day Controversy: भुवनेश्वर. बीजद के स्थापना दिवस पर पार्टी के सीनियर विधायक बद्रीनारायण पात्रा ने बड़ा और तीखा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हम सुजाता या किसी और की लीडरशिप स्वीकार नहीं करेंगे. बद्री पात्रा ने नवीन पटनायक और पांडियन का नाम लेते हुए कड़ा हमला किया.
Also Read This: फॉरेस्टर के घर से 8.7 लाख रुपये नकद और करीब 1 किलो सोना जब्त

Also Read This: कल से 3 दिवसीय दौरे पर ओडिशा आएंगे भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
उन्होंने कहा कि पार्टी में दो लोग मुख्यमंत्री बन गए हैं. बीजद चुनाव इसलिए हारी क्योंकि जिन लोगों को चुनाव मैनेज करने की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्होंने पार्टी को नुकसान पहुंचाया. घासीपुरा से विधायक बद्री पात्रा ने कहा कि बीजद पार्टी इस समय खतरे में है.
बद्री पात्रा ने गुस्से में कहा कि उनके दिल में गहरी नाराजगी है. बीजद की लीडरशिप में गंभीर गड़बड़ी है. नवीन बाबू को अब कुछ समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने व्यापारियों को जिम्मेदारी सौंप दी, जिसका नतीजा यह हुआ कि पार्टी मुश्किल में आ गई.
Also Read This: आज से 3 दिवसीय क्योंझर दौरे पर जाएंगे सीएम माझी, कई कार्यक्रमों का करेंगे उद्घाटन
उन्होंने राजा चक्र का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक बाहरी ताकत यहां आकर लोगों पर जुल्म कर रही है और शासन चला रही है. इसके बावजूद पार्टी के बड़े नेता चुपचाप बैठे हुए हैं. बद्री पात्रा ने कहा कि कार्यकर्ता अब कह रहे हैं कि वे नेताओं के साथ हैं, पार्टी के साथ नहीं.
उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता यह कह रहे हैं कि उन्हें सौ गुना खुशी है कि बीजद चुनाव हार गई. अंत में बद्री पात्रा ने साफ कहा कि नवीन हमारे नेता हैं, लेकिन यह हम स्वीकार नहीं कर सकते कि वह हमें किसी और के हाथों सौंप दें.
Also Read This: वरिष्ठ बीजेपी नेता संचिता मोहंती का निधन, CM मोहन माझी ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


