भद्रक : भद्रक में बीजू जनता दल (बीजद) को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल सामल के बेटे प्रयास कांति सामल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। प्रयास कांति ने बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्षेत्र के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव आएगा।
प्रयासकांति 2003 में भद्रक नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं और इससे पहले बीजद के राज्य सचिव रह चुके हैं। आगामी चुनावों से पहले प्रयासकांति के पार्टी से बाहर होने से भद्रक में पार्टी की स्थिति पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
राजनीतिक विश्लेषक घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं क्योंकि प्रयासकांति के पार्टी से बाहर होने से क्षेत्र में मतदाताओं और राजनीतिक गठबंधन की भावनाओं पर असर पड़ सकता है। उनका अगला कदम अनिश्चित है, अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकते हैं या स्वतंत्र राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रफुल्ल सामल इससे पहले जनता दल और बीजद के टिकट पर भद्रक और भंडारीपोखरी विधानसभा क्षेत्रों से छह बार ओडिशा विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। वे राज्य में मंत्री भी रह चुके हैं। बीजद सुप्रीमो ने पिछले साल दिसंबर में प्रफुल्ल सामल को पार्टी के श्रमिक मोर्चे बीजू श्रमिक समूह का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। पूर्व मंत्री को हाल ही में बीजद का वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था।
वरिष्ठ नेता ने पिछले वर्ष भद्रक निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी


