भुवनेश्वर : बालासोर एफएम कॉलेज की छात्रा की मौत के मामले में न्यायिक जाँच की मांग को लेकर बीजू जनता दल बालासोर एफएम और संबलपुर आरडीसी कार्यालय का घेराव कर रहे हैं। राज्य सरकार की घोर लापरवाही और राज्य में बढ़ते महिला उत्पीड़न के विरोध में संबलपुर आरडीसी कार्यालय का घेराव किया जा रहा है। पश्चिमी ओडिशा के सभी आरडीसी स्तर के जिलों से बीजू जनता दल के सभी युवा, छात्र, महिला जनता दल के सदस्य, कार्यकर्ता, सभी वरिष्ठ नेता, सदस्य और बीजू प्रेमी इसमें शामिल हुए हैं। इस बीच पुलिस की एक बड़ी टीम घेराबंदी पर नज़र रख रही है।
आपूर्ति मंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 24 साल सरकार में रहने के बाद बीजद विपक्षी दल की भूमिका निभाने का अभ्यास कर रही है। इसलिए मोहन माझी की सरकार सभी मामलों में तत्काल कदम उठा रही है, किसी भी मामले को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। इसलिए जो भी सड़कों पर आना चाहे, आ सकता है। राजनीति में सबको सारे अधिकार हैं।

राज्य में बढ़ते महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर बीजद सड़कों पर उतर आई है। बालासोर एफएम कॉलेज की घटना में सरकार पर निशाना साधते हुए अब बीजद ने बलंगा की घटना पर अपना आंदोलन तेज कर दिया है। न केवल बीजद बल्कि कांग्रेस भी सरकार के खिलाफ यह आंदोलन जारी रखे हुए है।
- जो लोग सत्ता में बैठे हैं उन्हें जानना होगा कि उत्तराखंड का युवा जाग रहा है… हरीश रावत की सरकार को चेतावनी
- कार्तिक मास में इन 5 स्थानों पर दीपदान का है विशेष फल
- CM Dr Mohan Delhi Visit: दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम डॉ मोहन, इन मुद्दों पर की चर्चा
- Karwa Chauth 2025: आयरन की कमी से जूझ रही महिलाएं किस तरह से करें करवाचौथ का व्रत ? जानिए जरूरी टिप्स और किन गलतियों से रहें दूर
- स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल पहुंचे छिंदवाड़ा, मृतक वेदांश के परिवार से की चर्चा, डॉक्टरों से हड़ताल पर न जाने की अपील